राजकीय इटखोरी महोत्सव का आज से शुरू, मंत्री शुदिव्य करेंगे उद्घाटन

ithkohriMohatsav

चतरा : झारखंड

@The Opinion Today

चतरा के इटखोरी में राजकीय महोत्सव आज से प्रारंभ होगा। 19 फ़रवरी से 21फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन राज्य सरकार में पर्यटन ,कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि चतरा के सांसद काली चरण सिंह होंगे । इस दौरान विधायक जनार्दन पासवान और सिमरिया विधायक उज्जवल दास भी मंच पर उपस्थित रहेंगे ।
उद्घाटन के मौके पर श्री धर्म गुरु स्वामी रविंद्र कृति, झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन एवं बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य नांगजेय दोरजी की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

महोत्सव के पहले दिन विशिष्ट अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों के आगमन के आगमन के बाद सबसे पहले माँ भद्रकाली के दरबार में दर्शन एवं पूजन होगा।
इसके बाद अपराह्न 3 बजे के बाद महोत्सव का उद्घाटन संपन्न होगा।
महोत्सव का विधिवत उद्घाटन शंख एवं डमरू की ध्वनि वंदना के साथ किया जाएगा।
शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रारंभ किया जाएगा।
महोत्सव के पहले दिन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए नागपुरी नृत्य , छउ नृत्य का प्रदर्शन कलाकारों के द्वारा किया जाएगा।
पहले दिन चतरा के स्थानीय कलाकारों को भी मंच के माध्यम से प्रस्तुति का मौका प्राप्त होगा।

तीन दिवसीय महोत्सव की समय सारिणी

19 फरवरी( महोत्सव का उद्घाटन एवं सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुति)

राजकीय ईटखोरी महोत्सव के पहले दिन 19 फरवरी को सर्वप्रथम माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार का आगमन, मंदिर दर्शन, पूजन एवं महोत्सव का विधिवत उदघाटन किया जायेगा।
संध्या 04ः30 बजे से 05ः00 बजे तक विपिन मिश्रा एवं ग्रुप द्वारा शंख वादन एवं डमरू वादन, 05ः00 बजे से 05ः15 बजे तक न्यू झारखण्ड कला संगीत सृजन केन्द्र द्वारा नागपुरी नृत्य, 05ः15 से 05ः30 बजे तक नटराज कला केन्द्र चोगा, ईचागड छउ नृत्य, 05ः30 बजे संध्या से 05ः45 बजे तक नीरज डांस एकेडमी चतरा द्वारा डांस, 05ः45 बजे से 06ः15 बजे तक एवं 07ः45 बजे से 08ः15 बजे तक राजीव निगम द्वारा कॉमेडियन, 06ः15 बजे सेे 07ः45 तक चंदन तिवारी द्वारा भोजपुरी लोकगायिका, 08ः15 बजे रात्रि से 10ः15 बजे तक सलमान अली द्वारा बॉलीवुड गायन का कार्यक्रम आयोजित होगा।

20 फरवरी

सेमिनार: राष्ट्रीय पटल पर इटखोरी का पुरातात्विक महत्व

01ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक सेमिनार,06ः00 बजे संध्या से 06ः15 बजे तक सुप्रिया कुमारी एण्ड ग्रुप द्वारा योगासन, 06ः15 बजे से 06ः30 बजे तक साक्षी प्रिया दुबे द्वारा लोकगीत, 06ः30 बजे से 06ः45 बजे तक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्कूल चतरा द्वारा डांस, 06ः45 बजे से 07ः00 बजे तक मानभूम सांस्कृतिक समिति, सरायकेला द्वारा पाईका नृत्य, 07ः00 बजे से 08ः00 तक रवि त्रिपाठी एण्ड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड गायन, 08ः00 रात्रि से 10ः00 तक जॉली मुखर्जी द्वारा बॉलीवुड गायन।

21 फरवरी

प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या

11ः00 बजे दिन से महोत्सव तक प्रदर्शनी, 06ः00 बजे संध्या से 06ः30 बजे संध्या तक वर्षा ऋतृ एण्ड ग्रुप द्वारा नागपुरी एवं खोरठा डांस, 06ः30 बजे संध्या से 06ः45 बजे संध्या तक अनुज्ञा शार्मा द्वारा लोकगीत, 06ः45 बजे संध्या से 07ः00 संध्या तक सिमरन डांस एकेडमी एण्ड ग्रुप चतरा द्वारा डांस, 07ः00 बजे संध्या से 07ः20 बजे संध्या तक अथर्व बक्सी द्वारा बॉलीवुड गायन, 07ः20 बजे संध्या से 07ः40 बजे संध्या तक दिवस कुमार धनबाद द्वारा बॉलीवुड गायन, 07ः40 बजे संध्या से 07ः50 बजे संध्या तक अभिषेक प्रधान द्वारा गायन, 07ः50 बजे संध्या से 08ः00 रात्रि तक आर्यन राय द्वारा गायन, 08ः00 बजे रात्रि से 10ः30 बजे रात्रि तक डॉ0 विष्णु सक्सेना, पदमिणी शार्मा, सर्वेश अस्थाना, स्वयं श्रीवास्तव एवं राजेश अग्रवाल द्वारा हास्य कवि एवं प्रेमगीत कवि, रात्रि 10ः30 बजे समापन समारोह।

 


ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें


#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #इटखोरी_महोत्सव


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading