नशा मुक्त भारत बनाने के लिए मोदी सरकार का होल ऑफ़ गवर्नमेंट अप्प्रोच

नशा मुक्त भारत

रांची : झारखंड

@The Opinion Today

ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

बॉटम टू टॉप’ और ’टॉप टू बॉटम अप्रोच से 25,000 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त।

केंद्र सरकार की ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत NCB सहित देश भर की सभी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 2024 में करीब 25330 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किया गया, जो 2023 में जब्त 16100 करोड़ रुपये के मुकाबले 55 प्रतिशत अधिक है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर अपनाई गई ‘बॉटम टू टॉप’ और ’टॉप टू बॉटम’ अप्रोच और वित्तीय विभाग, सभी राज्यों की पुलिस और एजेंसियों के बेहतर समन्वय का प्रमाण है। केन्द्र और राज्यों के सभी विभाग ‘होल ऑफ़ गवर्नमेंट अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

2024 में जब्त किये गए मादक पदार्थों में ज्यादा हानिकारक और नशे की लत वाले सिंथेटिक ड्रग्स, कोकीन और साइकोट्रोपिक पदार्थों के रूप में उपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाएं हैं, जिनका मूल्य भी बहुत ज्यादा है।

2024 में जब्त किये गए मादक पदार्थ

  • मेथामफेटामाइन : 80 क्विंटल
  • कोकीन 1426 किलोग्राम
  • मेफेड्रोन 3391 किलोग्राम
  • हशीश 61 क्विंटल।

इसके अलावा मनोदैहिक पदार्थों (psychotropic substances) के रूप में दुरुपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवा 4.69 करोड़ की हैं।

2024 में N C B द्वारा विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर चलाए गए ‘सागरमंथन एक प्रमुख अभियान है। सक्रिय ड्रग तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ अभियान को पिछले वर्ष बड़ी सफलताएं मिली हैं।


ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें

 


#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #NCB #psychotropic_substances #नशा_मुक्त_भारत #सागरमंथन


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading