रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति इस बात का ख्याल रखते हुए निर्वाचन आयोग फर्स्ट टाइम वोटरों को मतदान करने के लिए प्रेषित कर रहा है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने एक गाना लिखा है. आज वह गाना सोशल मीडिया से लेकर कई कार्यक्रम में धूम मचा रहा है। गाने पर लोग थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
मोर 18 साल होई गेलाक ….. यह एक ऐसी धुन है जो झारखंड के सभी इलाकों में सुनने को मिलता है। इसी धुन को आधार बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार ने गाना लिखा है. यह गाना आज झारखंड में धूम मचा रहा है । लोग इस गाना में थिरकते रखते हुए दिख रहे हैं। इस गाना के जरिए संयुक्त सचिव सुबोध कुमार ने 18 साल के वोटरों को अपील किये है कि वह अपना मत अवश्य दे और लोकतंत्र की न्यू रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
*राज्य निर्वाचन आयोग के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार का लिखा गाना भावी मतदाताओं के बीच धूम मचा रहा है। पहली बार मतदान करने जा रहे युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए लिखा गया यह गाना युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति के संदेश को चरितार्थ करता है।*
#Electioncommissionof india #ECI #electioncommissionjharkhand #jharkhandelections #elections2024
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.