चीन में एक नई महामारी के फैलने की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं

HMPV

रांची : झारखंड

@The Opinion Today

चीन में एक नई महामारी इन्फ्लुएंजा, मायकोप्लास्मा निमोनिया (HMPV)

कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि चीन में इन्फ्लुएंजा, मायकोप्लास्मा निमोनिया, और COVID-19 जैसी सांस की बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी और लाखों लोग मारे गए थे। अब एक बार फिर चीन से शुरू हुई एक नई महामारी के आने की खबरें सामने आ रही है। फिर से टेंशन बढ़ने वाली है, क्योंकि चीन में अब एक नया वायरस HMPV आतंक फैला रहा है। चीन के अस्पतालों में लंबी लाइनें लग गई हैं और लोगों के चेहरे पर मास्क लौट आया है. चीन के कई इलाको में अघोषित आपातकाल लग चुका है। हालांकि चीन अभी भी इससे जुड़ी जानकारी छुपा रहा है।

कहा जा रहा है किस यह वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) है, जो चीन में तेजी से फैल रहा है, जिससे फ्लू और कोविड-19 जैसे लक्षण पैदा हो रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्टों से दावा किया गया है कि वायरस तेजी से फैल रहा है, कुछ का दावा है कि अस्पताल और शवदाहगृह भरे पड़े हैं।
वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स को बीजिंग ने सिर्फ अफवाह बताया है। बताया जा रहा है कि एचएमपीवी को फ्लू जैसे लक्षण पैदा करने के लिए जाना जाता है और इसमें कोविड-19 जैसे लक्षण भी हो सकते हैं। वायरस फैलने के कारण स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। Covid-19)’ के नाम से जाने जाने वाले एक एक्स हैंडल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा: “चीन इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 सहित कई वायरस में वृद्धि का सामना कर रहा है। , भारी अस्पताल और श्मशान घाट निमोनिया और “सफेद फेफड़े” के बढ़ते मामलों से विशेष रूप से तनावग्रस्त हैं।

चीन से निकली बीमारियां जिन्होंने दुनिया को दहलाया।

2003: सार्स

नवंबर 2002 में चीन से SARS वायरस यानी सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम शुरू हुआ। इसके बारे में जाना जाता है कि यह संभवत:चमगादड़ों से शुरु हुआ, फिर बिल्लियों में फैला और फिर इंसानों में. उसके बाद ये 26 और देशों में फैला, जिससे 8 हजार लोग संक्रमित हुए और 774 लोगों की मौत हो गई. 2003 जुलाई तक वायरस पर काबू पा लिया गया और तब से यह फिर से सामने नहीं आया.

बर्ड फ्लू

AVIAN फ्लू या बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों से पक्षियों में फैलता है. ये बीमारी संक्रमित मुर्गियों या अन्य पक्षियों के बेहद नजदीक रहने से फैलती है. विशेष रूप से मुर्गियों की अलग-अलग प्रजातियों से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में इंसानों में भी ये बीमारी फैलती है. इंसानों में ये वायरस मुंह, आंख और नाक के जरिए फैलता है. इस महामारी के कई स्वरूप लंबे समय से दुनिया के सामने आते रहे हैं लेकिन इस समय प्रचलित H5N1 पहली 1996 में चीन में सामने आया था. इसे हाई पैथोजिनेसिटी का वायरस माना जाता है. इसका डेथ रेट करीब 60% था यानी इससे प्रभावित 10 में से 6 लोगों की मौत हो रही थी।

Covid 19

कोविड 19 (SARS-CoV-2) के कारण होने वाली बीमारी है जो 2019 के अंत में सामने आई और तेज़ी से फैल गई। इसे 11 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया था। मई 2023 में यह घोषित किया गया कि COVID-19 अब अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है।

Covid 19 के लक्षण

  • बुखार
  • खाँसी
  • सामान्य कमज़ोरी या थकान।
  • स्वाद या गंध में परिवर्तन ।
  • गला खराब होना ।
  • सिरदर्द ।
  • मांसपेशियों में दर्द ।
  • दस्त ।

सबसे गंभीर मामलों में निमोनिया और तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम के कारण सांस लेने में तकलीफ हो सकती है ।


#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #HMPV #SARS #SARS-CoV-2 #Covid 19 #AVIAN


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading