रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
NGT ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति को लेकर CCL सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, ढोरी क्षेत्र पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया है साथ ही इसे डेढ़ महीने के अंदर जमा करने का निर्देश भी दिया है। एक शिकायतकर्ता के आवेदन पर केंद्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच के बाद एनजीटी की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
आशीष पाल नाम के शिक़ायत करता ने 5 वर्ष पहले राज्य प्रदूषण बोर्ड में एक याचिका डाली गई थी। पीएमओ से लेकर कई जगह शिकायत की गई थी। ढोरी क्षेत्र के जीएम रंजय सिन्हा ने कहा है कि फिलहाल इस आदेश की जानकारी उन्हें नहीं है।
क्या है पूरा मामला।
वर्ष 2019 में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में एक शिकायत की गई थी। जांच के बाद सीसीएल पर जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन प्रबंधन ने जुर्माना नहीं भरा। इसके बाद बात एनजीटी तक पहुंची और इसपर संज्ञान लिया गया।
वन पर्यावरण मंत्रालय, झारखंड सरकार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JSPCB) और जिला मजिस्ट्रेट, बोकारो की संयुक्त समिति का गठन कर मामले की जांच कराई गई। समिति ने विस्तृत जांच रिपोर्ट सीपीसीबी को सौंपी, जिसमें सीसीएल पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। समिति ने पाया कि सीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से जहां जल, जंगल और जमीन को नुकसान पहुंचा, वहीं लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा। हालांकि लंबे समय से पिछरी खदान बंद है।
पर्यावरण को पहुंचाया गया नुकसान
संयुक्त जांच समिति ने अपनी सिफारिश में कहा कि सीसीएल द्वारा खनन कार्यों के दौरान दामोदर नदी के तल पर ओवर बर्डन डाला गया। पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुंचाई गई। समिति ने अपनी रिपोर्ट में खदान क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में ली गईं तस्वीरों को भी शामिल किया। बताया गया कि ओवर बर्डन को नदी किनारे ही डंप कर देने से नदी क्षेत्र में 25-30 मीटर तक अतिक्रमण हो गया। हालांकि, कहा गया कि यह नुकसान 20 साल पहले किया गया। फिलहाल यहां खनन कार्य बंद है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सीसीएल प्रबंधन का दावा है कि 1972 में राष्ट्रीयकरण के पहले श्री राम सिंह एंड कंपनी द्वारा नदी के तल में ओवर वर्डन डंप किया गया था। परिवादी ने बताया था कि सीसीएल द्वारा परिवादी के गांव पेटरवार प्रखंड के पिछरी दक्षिण में दामोदर नदी क्षेत्र में खनन किया गया। नदी से सटी गैर मजरूआ जमीन खाता संख्या 237, प्लाट संख्या 2099, जो सर्वे खतियान में जंगल-झाड़ी के रूप में दर्ज है, वहां अवैध रूप से लाखों टन कोयला खनन किया गया।
खनन के लिए सखुआ, आम, बबूल, पीपल, कदम, अर्जुन, केंद और महुआ के हजारों पेड़ काट दिए गए। यहां से निकलने वाले पत्थर, मलबा, ओवर बर्डन (ओबी) जैसे अपशिष्टों को नदी में डाल दिया गया। इससे नदी के बहाव क्षेत्र में भी परिवर्तन हो गया। इससे पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ।
शिकायतकर्ता का क्या कहना है?
परिवादी ने बताया था कि दामोदर नदी आसपास के सैकड़ों गांवों की जीवनरेखा है। इसके पानी का उपयोग कृषि के साथ पीने के लिए किया जाता है। सीसीएल द्वारा इसे नुकसान पहुंचाने से पारिस्थितिकी पर प्रतिकूल असर पड़ा। स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में की गई शिकायत पर एनजीटी ने पिछले महीने संज्ञान लिया और सीसीएल प्रबंधन को एक करोड़ रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया।
#theopiniontoday #jharkhand #CCL #Environment #Jharkhand_Government #NGT #CPCB
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.