झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण: एक नज़र मे …

jharkhand_election_2024

रांची : झारखंड

@ The Opinion Today

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इनमें से 31 विधानसभा क्षेत्रों के 950 मतदान केंद्र ऐेसे हैं, जहां सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, जबकि सभी 43 विधानसभा के 14,394 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
पहले चरण में सबसे ज्यादा मनोहरपुर में 184, जगरनाथपुर में 89, चक्रधरपुर में 61, तमाड़ में 57, गुमला में 52, लोहरदगा में 48 और चाईबासा में 46 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक मतदान होगा। कोडरमा, बरकट्टा, बरही, हजारीबाग, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, मझंगांव, रांची, हटिया, सिसई, पांकी और भवनाथपुर के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि पहले चरण में 17 सीट सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति और 6 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन 43 सीटों से 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें 609 पुरुष, 73 महिला और 1 प्रत्याशी थर्ड जेंडर के हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इनमें से 12,716 बूथ ग्रामीण और 2,628 बूथ शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। पहले चरण में 50 बूथ यूनिक कैटेगरी में हैं। 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का जिम्मा महिलाओं के हाथों में रहेगा। जबकि, 23 बूथों की जिम्मेदारी युवा और 24 बूथों का जिम्मा दिव्यांग लोग संभालेंगे।

first_phase_election

#theopiniontoday #Jharkhand #election #2024#Sweep #electioncommissionJharkhand #voter awareness #VoteDeneChalo #sweepicon #firstphaseelectionjharkhand @ECI


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading