त्रिकोणीय मुकाबला और कड़ी मशक्कत : नाला विधानसभा

jamtara

 जामताड़ा : झारखंड

@ The Opinion Today

 

विधानसभा चुनाव 2024 : नाला विधानसभा क्षेत्र, जामताड़ा

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जामताड़ा जिले के नाला विधानसभा क्षेत्र सुर्खियों में है । यहां के विधानसभा चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। नाला विधानसभा क्षेत्र से दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पुण: तीसरी बार रविंद्रनाथ महतो को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षक संगठन से जुड़े माधव चंद्र महतो को जिम्मेवारी सौंपी है। झारखंड विधानसभा के स्पीकर रह चुके रविंद्रनाथ महतो और शिक्षक प्रतिनिधि रहे माधव चंद्र महतो के बीच सीधा मुकाबला होने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।

कांटे की टक्कर में इस बार क्षेत्र के मतदाता जीत का ताज किसे पहनाएंगे यह समय के गर्भ में है। 20 नवंबर को होने वाले मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना के दिन ही जीत- हार के फैसले का निर्णय होगा।

नाला विधानसभा क्षेत्र पश्चिम बंगाल के सीमा से सटा हुआ है। यहां के लोगों का रहन-सहन भेशभूषा, आवो हवा, पश्चिम बंगाल के लोगों से मिलता जुलता रहा है। यहां तक कि इन क्षेत्रों निवास करने वाले लोगों की बोली भाषा बांग्ला है। आमतौर पर यहां केअधिकांश लोग बंदा भाषा का ही प्रयोग करते हैं।

नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नाला ,कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड आते हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । वैसे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के रविंद्रनाथ महतो एवं भारतीय जनता पार्टी के माधव चंद्र महतो के बीच सीधा मुकाबला तय माना जा रहा है। वही सीपीआई के उम्मीदवार कन्हाई माल पहाड़िया इस त्रिकोणीय बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। दो बार क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर चुके झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार रविंद्रनाथ महतो तीसरी बार भी जीत का दावा ठोक रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार माधव चंद्र महतो का मानना है कि नाला विधानसभा क्षेत्र में इस बार बदलाव की आंधी चल रही है और उनकी जीत पक्की है।

मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो आदिवासी बहुल नाला विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 22 हजार 873 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 हजार 297 है। आने वाले 20 नवंबर को होने वाले मतदान में नाला विधानसभा क्षेत्र के कुल 2 लाख 42 हजार 170 मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर क्षेत्र से चुनाव समर में शामिल 17 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

चुनावी मुद्दों की बात करें तो नाला विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी, पलायन , कृषि कार्य के लिए सिंचाई की व्यवस्था का घोर अभाव के साथ-साथ बिजली, पेयजल , ग्रामीण सड़कों की जर्जर हालत प्रमुख चुनावी मुद्दे हैं । नाला विधानसभा क्षेत्र से रोजगार क्या अभाव में बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग निकटवर्ती राज्य पश्चिम बंगाल पलायन कर जाते हैं।

बिहार के समय में ही क्षेत्र मे अजय बराज सिंचाई नहर का निर्माण कराया गया था । नहर में अजय बराज से क्षेत्र के किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहचाने की व्यवस्था करनी थी। जिसे किसानों को खेती-बाड़ी से आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। खेद का विषय है कि झारखंड के निर्माण हुए दो दशकों के अधिक समय बीत जाने के बाद भी नाला विधानसभा क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का प्रयास असफल साबित हुआ है।

झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद भी स्थितियों ज्यों की त्यों बनी हुई है जिससे किसानों में निराशा है । इस बार विधानसभा के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी रविंद्रनाथ महतो को किसानों मजदूरों के निराशा का सामना करना पड़ सकता है ।

चुनावी विश्लेषकों के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार रवींद्रनाथ महतो को उनके स्वजातीय भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार माधव चंद्र महतो के बीच कांटे की टक्कर होने का प्रबल संभावना है।

JMM_____________                               

theopiniontodayyoutube

BJP_____________

theopiniontodayyoutube

CPI_____________

theopiniontodayyoutube

#theopiniontoday #Jharkhand #election #2024#Sweep #electioncommissionJharkhand #voter awareness #VoteDeneChalo #sweepicon #firstphaseelectionjharkhand @ECI #jharkhandelectionphasetwo #theopiniontodayfacts #HimantaBiswaSarma #SudeshMahtoAJSU

@narendramodi @himantabiswasarma @BJP4Jharkhand @jairamthakurbjp  @jharkhandmuktimorcha1   @Bjpjharkhand_2.0   @cpijhargramdistrict9128  @Rabindranathji


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading