हजारीबाग, झारखंड: 2024
हजारीबाग जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों बरकट्ठा, बरही ,मांडू और हजारीबाग सदर में दो चरणों में मतदान होगा। बरकट्ठा,बरही और सदर हजारीबाग में 13 नवंबर वहीं मांडू में 20 नवंबर को मतदान होना है। हजारीबाग की जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को बताया की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 15 लाख 95 हजार649 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। हजारीबाग सदर में 4लाख 40 हजार 297, मांडू में 4 लाख 30 हजार 990, बरही में 3 लाख 35 हजार 339 और बरकट्ठा में 3 लाख 89 हजार 23 मतदाता है। वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 17 है। चारों विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 80 हजार 880 है ।
निष्पक्ष मतदान करने के लिए 24431 मृत मतदाता, 14483 हस्तांतरित मतदाता, और 10064 डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है। कोई भी मतदाता छूट नहीं इसे देखते हुए 50326 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है।जिसमें 18 से 19 आयु वर्ग के पहले बार मतदान करने वालों की संख्या 42578 है. वही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 22287 है वही 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 8547 है। इस वर्ष हजारीबाग के लिए यह खुशी की बात है कि 15% महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में लिंगानुपात बढ़ते हुए 958 हुआ है।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से हजारीबाग में पिछले लोकसभा चुनाव में 28 कंपनी मिली थी। विधानसभा चुनाव में हजारीबाग जिला प्रशासन ने 50 कंपनी की मांग की है।जिसमें 48 कंपनी हजारीबाग में मतदान के दौरान अपनी सेवा देंगे। पांच कंपनी बुधवार को ही हजारीबाग पहुंच जाएगी. वहीं पूरे जिले में 15 चेक पोस्ट लगाई जा रहे हैं. जिसमें एक इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट होगा.अगर वैसे बूथ जो क्रिटिकल और वर्नबल है उनकी संख्या 485 है. हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं को आश्वस्त किया है कि मतदान को लेकर फूल प्रूफ सुरक्षा की तैयारी की गई है।
Stay with us for the Live updates on Jharkhand Assembly Election: 2024
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.