ओपिनियन फैक्ट ; विधानसभा चुनाव 2024 – गढ़वा में मुकाबला दिलचस्प, भवनाथपुर सीट पर आमने सामने की लड़ाई

#theopinionfacts

गढ़वा : झारखंड

@ The Opinion Today

गढ़वा जिले में गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा की दो सीटें हैं। इन सीटों पर चुनाव पहले चरण में है। 13 नवंबर को मतदान होना है। दोनों ही विधानसभा सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। गढ़वा विधानसभा सीट पर वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को हराकर इस सीट पर पहली बार झामुमो को जीत दिलाई थी।श्री तिवारी इसके पूर्व वर्ष 2009 और वर्ष 2014 में लगातार इस सीट पर विजयी रहे थे। इस बार पुनः भाजपा ने सत्येंद्रनाथ तिवारी को मैदान में उतारा है। झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर पहली बार चुनाव जीतने के बाद राज्य के कैबिनेट मंत्री भी बने।इस चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है। इधर समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह को मैदान में उतारा है, जो झामुमो और भाजपा प्रत्याशी के आमने-सामने के संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास कर रहे हैं। श्री सिंह गढ़वा से वर्ष 1993(उपचुनाव ) से 2009 तक लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं। इसलिए उनकी समाजवादी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरना गढ़वा सीट को दिलचस्प बना दिया है। इधर भवनाथपुर विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही का इंडिया गठबंधन के घटक दल झामुमो के उम्मीदवार अनंत प्रताप देव से मुकाबला है। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही वर्ष 2005, 2014 और 2019 में तीन बार विधायक रह चुके हैं।जबकि अनंत प्रताप देव यहां से 2009 में कांग्रेस से एक बार विधायक रह चुके हैं। इस बार श्री देव झामुमो में शामिल होकर इंडिया घटक दल से प्रत्याशी के रूप में मैदान में है, जो भाजपा प्रत्याशी श्री शाही को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस सीट पर इन दोनों प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने का मुकाबला होते दिख रहा है। गढ़वा जिले के इन दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई, पेयजल, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार आदि प्रमुख रूप से मुद्दा शामिल है, जिसको लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला होता दिख रहा है. दोनों सीट पर कुछ अन्य छोटे दल और निर्दलीय प्रत्याशी भी खड़े हैं, जो दोनों सीटों पर बहुकोणीय संघर्ष बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

#theopiniontoday #jharkhandelections2024 #Jharkhandnews #Jharkhandnewsupdate #jharkhandelectionupdates #electionupdates #theopinionfact


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading