पिपरवार : झारखंड
@ The Opinion Today
पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के 1BR कॉलोनी निवासी श्रेया प्रिया का चयन झारखंड महिला अंडर 15 क्रिकेट टीम में हुआ है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए श्रेया रायपुर रवाना हो गई है। श्रेया प्रिया पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के वनबीआर कॉलोनी में रहने वाले प्रकाश राणा की पुत्री है। वह बचरा हाई स्कूल के नौवीं कक्षा की छात्रा है। श्रेया प्रिया का चयन इससे पहले अंडर 15 रामगढ़ जिला क्रिकेट टीम में हुआ था जहां उसने आल राउंडर क्रिकेटर के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया था। बचरा हाई स्कूल की छात्रा का चयन झारखंड प्रदेश के अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम में होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र पासवान ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
#theopiniontoday #Jharkhand #under15cricket #piparwar #koylanchal
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.