चतरा : झारखंड
@The Opinion Today
अमेरिकन राइफल M 16 भी बरामद
प्रतिबंधित टी एस पी सी संगठन का रीजनल कमांडर रविन्द्र गंझू उर्फ आक्रमण के पकड़े जाने की पुष्टि हो गई है। रविवार को चतरा के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने मीडिया के सामने 15 लाख के ईनामी नक्सली आक्रमण गंझू के पकड़े जाने के संबंध में जानकारी दी।
आक्रमण गंझू पर NIA ने भी 3 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
चतरा के एसपी ने कहा कि राज्य को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के निर्देश पर नक्सली संगठनों के ऊपर चौतरफा कार्रवाई की जा रही है जिसमें निरंतर सफलता भी प्राप्त हो रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से आधा दर्जन से अधिक हथियार और हजारों राउंड गोलियां बरामद की गईं है। गिरफ्तार नक्सली के साथ उसके तीन सहयोगियों को भी पुलिस ने मौके से धर दबोचा था। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया कि आक्रमण गंझू चतरा, हजारीबाग, पलामू सहित अन्य जिलों में भी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #jharkhand_police
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.