हजारीबाग : झारखंड
@ The Opinion Today
सीजीएल परीक्षा परिणाम को रद्द करने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने हजारीबाग में बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया है। वहीं उग्र छात्रों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया है. जिसमें एक दर्जन से अधिक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। जो गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है उसमें पुलिस की गाड़ी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की गाड़ी भी शामिल है।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्रों ने हजारीबाग बंद का ऐलान किया था। इस बाबत छात्रों ने एसडीओ ऑफिस को सूचना भी दी थी। छात्रों ने शहर में जहां विभिन्न दुकानों को निशाना बनाया तो दोपहर 1:20 म nh33 जाम कर दिया। लगभग 4 घंटे तक छात्रों ने एनएच जाम रखा. प्रशासन के समझने के बावजूद छात्र इस बात को लेकर अड़े हुए थे कि परीक्षा परिणाम रद्द किया जाए। जब स्थिति बिगड़ी हुई देखी तो प्रशासन ने लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं उग्र छात्रों ने इस दौरान जमकर पथराव किया है। जिसमें एक दर्जन से अधिक गाड़ी क्षतिग्रस्त किया गया। जिसमें पुलिस की गाड़ी भी शामिल है। यही नहीं जाम में फंसे बस और छोटे चार पहिया गाड़ी को भी निशाना बनाया गया । लगभग आधे घंटे तक पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तीतर बीतर किया है।
इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। घटना स्थल पर एसडीओ सदर अशोक कुमार, एडिशनल एसपी अमित कुमार पांच थाना के थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे .इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई।
→ हजारीबाग में JSSC CGL परीक्षा के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस प्रशाशन की ओर से लाठी चार्ज के विरोध में आज रांची में छात्र संगठनों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम से शुरू होकर परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुंचा। इस दौरान छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने लाठी चार्ज का आदेश देने में शामिल अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग की।
#theopiniontoday #jharkhand #CGL #CGL_PROTEST_IN_HAZARIBAGH #JSSC
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.