चतरा : झारखंड
@ The Opinion Today
चतरा जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों पीवीटीजी परिवार बहुल क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने एवं सरकारी योजनाओं के लाभ का असर शिक्षा के क्षेत्र में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
पीवीटीजी परिवार के 303 बच्चों का विद्यालयों में पुनर्नमांकन कराया गया है। जिनमें से 283 को छात्रवृति की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। समुदाय की 23 किशोरियां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही है वहीं दूसरी ओर पीवीटीजी परिवार की 33 किशोरियों को अब तक सरकार की सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिल चुका है।
चतरा जिले के 74 गांवों में 1 हजार 653 पीवीटीजी परिवार निवास करते हैं जिनकी कुल आबादी 6 हजार 431 है इनमें बिरहोर, परहैया और बैगा जनजाति शामिल है।
#theopiniontoday #jharkhandnewsupdate #opinion news #chatra
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.