रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के रांची में दिए गए बयानों पर बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सोमवार को रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी द्वारा पत्रकारों की जाति पूछने पर कड़ी आपत्ति जताई है। श्री वल्लभ ने कहा कि राहुल गांधी पत्रकारों से उनकी जाति पूछ रहे हैं। सबसे पहले उन्हें अपने धर्म का खुलासा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता सिर्फ और सिर्फ देश और झारखंड को बांटने की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान की रक्षा की बात करते हैं वही संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को पांच दशक तक कांग्रेस की सरकार द्वारा भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया। आदिवासी समाज की बात करने वाले राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान द्रौपदी मुर्मू को निर्विरोध क्यों नहीं चुना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमान को आरक्षण देने की पक्षधर रही है। गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी और दलितों के आरक्षण को काटकर मुसलमान को आरक्षण देना चाहती है। राहुल गांधी अमेरिका में जाकर आरक्षण और संविधान की बातें करते हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बार-बार कहा है कि वह किसी भी हालत में आदिवासी और दलितों के आरक्षण को काटकर मुसलमान को आरक्षण का लाभ नहीं देने देगी।
#theopiniontoday #Jharkhand #pressconferanceBJP #jharkhandelection2024 #Electionupdates @ranulgandhi #Bjpjharkhand
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.