रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
JPSC CGL परीक्षा में व्याप्त भाष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा: देवेंद्र महतो
हजारीबाग में JSSC CGL परीक्षा के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस प्रशासन की ओर से लाठी चार्ज किए जाने की घटना के विरोध में बुधवार को रांची में छात्र संगठनों की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्टा का चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया।
पत्रकारों से बातचीत में छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान पेपर लीक का मामला सामने आने के बावजूद परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं। छात्रों द्वारा परिणाम जारी करने के विरोध में जब आंदोलन किया गया तब उन पर लाठी डंडे बरसाए गए। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि को रद्द किया जाना चाहिए। देवेंद्र नाथ माता ने कहा कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी रहेगा।
#theopiniontoday #jharkhand #CGL_PROTEST_IN_HAZARIBAGH #JSSC #JPSC @DevendraNathMa9
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.