उच्च शिक्षा का उभरता केंद्र राँची

ranchi

रांची : झारखंड

@ The Opinion Today

राँची: फ्यूचर हब फॉर लर्निंग

रांची, पूर्वी भारत के शिक्षा केंद्र के रूप में तेज क़दमों से अपनी पहचान बना रहा है। IIM, ISM, XLRI, CUJ, NUSRL और JRSU के अलावा कई प्राइवेट विश्वविद्यालय भी दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स को आकर्षित करने में सफल रहे हैं । कोविड -19 के बाद उच्च शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं। 12 वीं के बाद अब पलायन में थोड़ी कमी देखने को मिलती है वैसे इसका एक प्रमुख कारण ऑनलाइन मोड की पढ़ाई भी है। हाँ यह जरूर है कि विद्यार्थियों में होम टाउन में बेस्ट कॉलेज सर्च का करने का ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है। आज कैंपस में आपको बरबस ही वैसे ढेरों स्टूडेंट्स मिल जायेंगे जिनकी पहली पसंद दिल्ली, बैंगलोर और पुणे के कॉलेज थे लेकिन एडमिशन के समय उन्होंने अपना मन बदल कर होम सिटी कॉलेज में दाखिला ले लिया। रांची में काम कर रहे एडमिशन कंसल्टेंट से बात करने पर उनका कहना है कि “उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने वाले छात्रों की प्राथमिकता बदली है। कोविड-19 के बाद अपने राज्य के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन लेने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है, रांची,सबसे पसंदीदा स्थान है। कुछ निजी विश्वविद्यालयों ने पिछले कुछ वर्षों में जॉब ओरिएंटेड कोर्स के साथ अपनी अलग पहचान बना ली है। मेडीकल साइंस से जुड़े कोर्स अभी सबसे ज्यादा डिमांड में है।

प्राइवेट विश्वविद्यालय में छात्रों की एडमिशन काउंसलिंग करने वाली ममता जैसे कईयों का कहना है बड़ी संख्या में छात्रों के रांची के प्रति आकर्षित होने का एक कारण यहाँ आईआईएम ,सेंट्रल यूनिवर्सिटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, टेक्निकल यूनिवर्सिटी, रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय और कुछ बड़े प्राइवेट प्लेयर्स का होना भी है। रांची में 8 निजी विश्वविद्यालय (RKDF University Ranchi, Rai University, Sarla Birla University, Amity University, Usha Martin University, YBN University, Sai Nath University, Pragyan International University) 4 राज्य विश्वविद्यालय,1 केंद्रीय विश्वविद्यालय,1 विधि विश्वविद्यालय के अलावा केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान (CIP), झारखण्ड टेक्निकल यूनिवर्सिटी(JTU), ट्रिपल आईटी हैं जो सामान्य, पेशेवर और तकनीकी धाराओं में व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करते है।

अन्य राज्यों से आने वाले स्टूडेंट्स में राँची को लेकर एक अलग समझ भी देखने को मिलती है। रांची, झरनों का शहर । बैंगलोर शहर जैसा मौसम रहता है। उनके गृह शहरों की अपेक्षा यहां गर्मी कम पड़ती है इत्यादि। पर्यटन मानचित्र पर शहर की बदलती तस्वीर ने भी साकारात्मक असर डाला है। जो स्टूडेंट्स को बरबस आकर्षित करता है।

राँची एक प्रमुख औद्योगिक केन्द्र भी है। यहाँ मुख्य रूप से HEC,SAIL, MECON, Usha Martin, Hindalco जैसे औद्योगिक प्रतिष्ठान पहले से हैं। कामकाजी बांग्ला भाषी, ओड़िया और दक्षिण भारतीय भी यहां आपको अच्छी संख्या में मिल जाएंगे।

पिछले कुछ वर्षों में इस शहर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होमटाउन के कारण अलग पहचान मिली है।

खेलों की बात करें तो रांची ने इस मेजबान के रूप में रांची का प्रदर्शन सराहनीय अब तक सराहनीय रहा हैं। नेशनल गेम्स, इंटरनेशनल क्रिकेट मैच, कब्बड्डी प्रो लीग और हॉकी के अंतराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के साथ ख़ातिरदारी की प्रसंशा दूसरे राज्यों से आये खिलाडियों और दर्शकों ने भी किया है।

तकनीकी और प्रबंधन को लेकर पहले से ही प्रदेश में ISM Dhanbad, BIT Sindri, NIFT, XLRI, BIT मेसरा जैसे प्रतिष्ठित संस्थान संचालित हो रहे हैं। देवघर AIIMS, IIM रांची , जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों प्रारंभ होने से एक नयापन देखने को मिलता है। इन संस्थानों के वैश्विक संकायों और आकर्षक बुनियादी ढांचे भी विद्यार्थियों को आकर्षित करने में पीछे नहीं हैं।

 

#theopiniontoday#ranchi #highereducation #educationhub #ranch_highereducation


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading