जमशेदपुर : झारखंड
@ The Opinion Today
PW अलख उठाएंगे पढ़ाई का खर्चा।
PW के सीईओ अलख पांडेय का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक मोबाईल फोन का कवर बेचने वाले लड़के से गले मिल रहे हैं और उसे एप्रॉन पहना रहे हैं।
यह जमशेदपुर के रोहित कुमार है जिन्होंने NEET 2025 परीक्षा में 549 अंक हासिल कर सुर्खियां बटोरी हैं।
रोहित का AIR रैंक 12,484 है।
नीट परीक्षा को जीवन का बड़ा पड़ाव बताने वाले रोहित को विश्वास है कि इस रैंक के साथ उनका एडमिशन RIMS रांची में हो जाएगा।
थर्ड टाइम लकी।
NEET परीक्षा के तीसरे प्रयास में सफलता हासिल करने वाले रोहित और अलख पांडेय का जमशेदपुर पहुंचने के पीछे PW के यकीन बैच वाली कहानी है जिसमें फिज़िक्स वाला की ओर से घोषणा हुई थी कि 600 से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ‘यक़ीन बैच’ की मुफ़्त कोचिंग दी जाएगी।नीट 2025 के नतीजों के बाद, फिज़िक्स वाला के सीईओ अलख पांडे ने रोहित से मुलाक़ात की और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि वे रोहित की आगे की पढ़ाई का पूरा ख़र्च उठाएंगे। तीसरे प्रयास में सफलता पाने वाले रोहित को पहले प्रयास में 485अंक दूसरे प्रयास में 619 अंक मिला था। 2024 के नीट विवाद के कारण उन्हें एडमिशन नहीं मिला पाया था।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.