रांची : झारखंड
@The Opinion Today
RSS अपनी स्थापना के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में धार्मिक आयोजन करने की तैयारी में है। 20 अप्रैल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अलीगढ़ में एक शाखा को संबोधित करते हुए हिंदू समुदाय के भीतर जातिगत विभेदों को पाटने की अपील की। इस दौरान सामाजिक सद्भाव का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि सभी के लिए “एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान घाट” का सिद्धांत होना चाहिए। सर संचालक ने जोर दिया कि भारत के लिए सच्ची सामाजिक एकता अनिवार्य है। उन्होंने ‘संस्कार’ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए परंपरा, सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिक सिद्धांतों पर आधारित समुदाय का निर्माण करने का आग्रह किया। संस्कृति में समाहित उत्सवों को लेकर उन्होंने कहा की हमारे त्योहार सामाजिक एकता के अवसर हैं, इसे सभी वर्गों को साथ मिलकर मानना चाहिए। इस वर्ष RSS अपने 100 साल पूरा कर रहा है। शताब्दी समारोह इस साल विजयादशमी से शुरू होने वाला है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #opinion news #RSS
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.