रांची : झारखंड
@The Opinion Today
तम्बाकू से हर साल 80 लाख से अधिक मौतें
डब्ल्यूएचओ के अनुसार दुनिया भर में 1.3 अरब तम्बाकू उपयोगकर्ताओं में से लगभग 80 फीसदी कम और मध्यम आय वाले देशों में रहते हैं, जहां तम्बाकू से संबंधित बीमारी और मृत्यु सबसे अधिक होती है। 12 मार्च 2025 धूम्रपान निषेध दिवस है। यह एक सालाना स्वास्थ्य जागरूकता दिवस है जिसका उद्देश्य धूम्रपान और तंबाकू के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन की शुरुआत 1984 में यूनाइटेड किंगडम में हुई थी।
धूम्रपान से हर साल वायुमंडल में 13.5 करोड़ किलोग्राम प्रदूषित कण मिलते हैं। अकेले सिगरेट पीने से, हर साल वातावरण में 2.2 करोड़ किलोग्राम निकोटीन और लगभग 13.5 करोड़ किलोग्राम पार्टिकुलेट मैटर मिलता है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #12th_march_No_Smoking_Day #NoSmokingDay
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.