झारखण्ड के स्नेक ब्वॉय मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ छोटू

snak boy of jharkhand 01

जमशेदपुर : झारखंड

@ The Opinion Today

अब तक हजारों सांपों की बचा चुकी है जान यह रेस्क्यू टीम

सांपों को मारे नहीं इन्हें करे कॉल।

सांपों को देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सांपों को लेकर मनुष्य के अंदर गई गलत धारणाएं है जो इसे और अधिक जानलेवा बनाने का काम करती है। घरों में अगर सांप दिख जाए तो फिर सब की हालात डर से खराब हो जाती है, लेकिन जमशेदपुर में एक ऐसी संस्था है, जिसका नाम है जमशेदपुर स्नेक रेस्क्यू टीम।
यह संस्था जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निकलने वाले सांपों को पड़ती है और फिर इसे दलमा के आसपास के जंगलों में या वन में छोड़ देती है।

snake rescue team of jharkhand 01 e1751171391465

मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ छोटू स्नेक ब्वॉय का कहना है की हम लोगों की टीम में सात आठ लोग हैं और कहीं से भी सांप निकलते हैं, तो लोग हमें खबर करते हैं। हम ने जीवन में कई विषैला सांप को पकड़े हैं। अब तक का सबसे अनोखा सांप हमने घाघीडीह जेल से लिबोशियन सर्प को पकड़ा था। जिसे ओरमांझी के जू में जमा किया गया। प्राय हम लोग नौ प्रकार के सांप पकड़ते हैं।

Theopiniontoday

वहीं टीम की सदस्य रजनी लाहेल बताती है की जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्र में सभी लोग रहते हैं। मैं मानगो में रहती हूं, तो मानगो में कहीं भी सांप निकलता है, तो उसको हम लोग पकड़ते हैं।

अगर कहीं सांप निकले तो सांप को मारे नहीं, हमें कॉल करें। सांप से दूरी बनाए रखें। उस पर फिनायल ,धुंआ या कोई अन्य चीज ना डालें।
सांप के रेस्क्यू के समय सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए ग्लव्स, सर्प स्टिक,सर्प बैग ,हेड टॉर्च आदि की जरूरत पड़ती है। हमारी देखा- देखी कोई स्टंट के रूप में इसे ना करें। नहीं तो अगर सांप काट लेगा, तो जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी।

दूसरी ओर तरुण कालिंदी बताते हैं कि सांप को पकड़ने में ग्लव्स का प्रयोग हम लोग करते हैं। कुआं में अगर सांप हो, तो हम लोग चिमटा का प्रयोग करते हैं।

दो दिन में हमने 17 सांप पकड़े हैं। जिसे आज जंगल में हमने छोड़ दिया। डिमना, दलमा के आसपास के जंगलों में उनके स्थान में सुरक्षित हमने छोड़ा है। जिसमें नाग , बेनडेड कैरेट, उड़ने वाला सर्प ,धामिन, वुल्फ पहाड़ी चिती आदि सांप शामिल है। यह काम हम लोग पिछले 15 – 16 वर्षों से कर रहे हैं।

jharkhand snake boy 01

हमारा फोन नंबर 90 061 38085 है ।

अगर सांप जमशेदपुर में कहीं भी निकले, तो हमें कॉल करें। हमारी टीम के कोई भी सदस्य वहां पहुंचकर सर्प को सुरक्षित रूप से पड़कर जंगल में छोड़ देंगे।

_____________________________________

ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading