शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रांत बैठक संपन्न। ज्ञान महाकुंभ में सहभागिता पर हुयी चर्चा

SSUN JHARKHAND KUMBH pic

रांची : झारखंड

@The Opinion Today

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखण्ड की प्रांत बैठक बुधवार झारखंड राय विश्वविद्यालय , रांची में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता श्री सुरेश गुप्ता जी ने की। बैठक में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ पौष पूर्णिमा से प्रारम्भ हो चूका है जिसका समापन 26 फ़रवरी 2025 को होगा। महाकुंभ में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के द्वारा ज्ञान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञान महाकुंभ का उद्घाटन 10 जनवरी 2025 को होगा। ज्ञान महाकुंभ के दौरान हरित महाकुंभ एवं एक राष्ट्र एक नाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। भारतीय शिक्षा : राष्ट्रीय संकल्पना विषय पर 7 फ़रवरी से 9 फ़रवरी तक एक विशाल सम्मलेन का आयोजन किया जायेगा। इन तीन दिनों के दौरान निजी शैक्षिक संस्थानों की शिक्षा में भूमिका विषय पर राष्ट्रीय सम्मलेन , छात्र सम्मलेन, महिला सम्म्मेलन, आचार्य सम्मलेन , शासन – प्रशासन की शिक्षा में भूमिका विषय पर राष्ट्रीय सम्मलेन एवं भारतीय ज्ञान परंपरा, शिक्षा से आत्मनिर्भरता विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा।

बैठक में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के 11 विषय ,3आयामों,3 कार्य विभाग एवं 2 अभियान राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं शिक्षा से आत्मनिर्भरता पर चर्चा हुयी।

प्रांतीय बैठक का प्रारंभ ओंकार ध्वनि के साथ किया गया। इसके पश्चात सभी विषय ,आयाम , कार्य विभाग और अभियान से जुड़े समन्वयक , सह समन्वयक , महानगर व कार्यकर्ताओं का परिचय प्राप्त किया गया। बैठक के दौरान मंच पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलपति प्रो ० सविता सेंगर , क्षेत्रीय संयोजक कुलसचिव प्रो० विजय कुमार सिंह , अध्यक्ष झारखंड प्रांत कुलपति प्रो० रमण कुमार झा, सह संयोजक कुलसचिव प्रो ० पियूष रंजन , कुलसचिव उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा , झारखंड राय विश्वविद्यालय की डीन प्रबंधन संकाय डॉ. हरमीत कौर, डॉ0 सुमित पांडेय, सरला बिरला विश्वविद्यालय के डॉ0 मुकेश सिंह, प्रो० राधा माधव झा ,प्रो० ललिता राणा, प्रो0 कविता परमार , डॉ० सुनील कुमार झा , डॉ ० धर्मराज कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे। प्रांत बैठक का संचालन महेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में प्रांत संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अमरकांत झा भी उपस्थित थे।

brochure


ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें


#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #SSUNJHARKHAND


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading