रांची : झारखंड
@The Opinion Today
क्या आजकल आपको भी कोई चीज छूने पर ‘करंट’ लगने सा महसूस होता है?
अगर आप भी इनदिनों ये महसूस कर रहे हैं कि अलग-अलग सामान छूने या किसी इंसान से हाथ मिलाने के दौरान करंट लगने सा महसूस होता है तो जान जाइए इसे स्टेटिक चार्ज कहते हैं। विज्ञान इसे स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी कहता है। हम सब यह जानते हैं की किसी भी वस्तु पर रगड़ करने से इलेक्ट्रॉन उत्पन्न होता है। इसे ही वैज्ञानिक भाषा में फ़्रिक्शन (रगड़ने) या कॉन्टैक्ट (संपर्क ) कहते हैं। एक बड़ा प्रसिद्द मैजिक ट्रिक्स है जिसमें गुब्बारे को सिर पर रगड़कर अपने बालों के क़रीब लाएंगे और दूर ले जाएंगे तो पाएंगे कि आपके बाल और ग़ुब्बारा एक-दूसरे की तरफ़ आकर्षित हो रहे हैं। विज्ञान के अनुसार सिर पर ग़ुब्बारा रगड़ने से बाल पॉजिटिवली चार्ज हो जाते हैं और ग़ुब्बारा नेगेटिवली चार्ज हो जाता है।
यही प्रक्रिया हमें करंट के रूप में हमें महसूस होती है जब हम किसी वस्तु को छूटे हैं या किसी से हाथ मिलते है। इलेक्ट्रॉन रबिंग (रगड़ने) या संपर्क (कॉन्टैक्ट में आने की वजह) से एक बॉडी से दूसरी बॉडी तक ट्रांसफ़र होते हैं जिससे शॉक जैसा महसूस होता है। विज्ञान के जानकारों के मुताबिक इस क्रिया के होने में मौसम की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। आजकल भारत के बड़े हिस्से में ड्राई मौसम चल रहा है। अगर दो चीज़ इंसुलेटर हैं तो रबिंग होने पर एक बॉडी से दूसरी बॉडी में चार्ज ट्रांसफर होता है। इस प्रकार की स्तिथि से बचने के लिए अपनी त्वचा को ड्राई होने से बचाए। खूब पानी पीएं। मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
कपड़े हमेशा सूती या सिल्क वाले पहनें।
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #opinion_news #current
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.