राँची : झारखंड
@ The Opinion Today
संथाल में हूल दिवस के दौरान हुए घटनाओ के लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य में संथाल में हूल दिवस के दौरान हुए घटनाको लेकर भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है, कहा कि भोगनाडीह में सोची समझी साजिश के तहत यह किया गया। भाजपा संथाल परगना को मणिपुर बनाना चाहती है। वही मॉडल को सांथल परगना में लाने का तैयार किया गया। जिसमें मोहरे सेट किए गए पटकथा दीनदयाल मार्ग से निकला और जिसका निर्देशन गोड्डा के सांसद ,चम्पाइ सोरेन और उसके कुछ प्यादे द्वारा लिखा गया. ये लोग मणिपुर बनाना चाहते हैं बारूद के देर में बैठाना चाहते है। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है उनके साथ हथियार को बरामद किए गए हैं। सवाल उठाता है कि क्या वर्तमान मुख्यमंत्री की हत्या करना है क्या राज्य के मंत्री वहां जाते हैं क्या हत्या करना चाहती है.यह गंभीर मामला है, क्योंकि हूल दिवस का जो कार्यक्रम होता है राजकीय समारोह होता है। राजकीय कार्यक्रम होता वह किसी पार्टी का नही होता है. इस मामले में मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर जांच करानी चाहिए।
_____________________________________________
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.