रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
प्रदूषण को दर्शाने में मीम और पिक्चर हो रहे अधिक सफल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ती हिंसा और अत्याचार से जुड़ी खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं । इसे लेकर भारत के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
इसी बीच कुछ दिनों पहले एक मीम ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जिसमें कुछ इस तरह से लिखा था, ‘शेख हसीना (बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जो अब दिल्ली में हैं) को सुबह की सैर करते देखा गया’. लेकिन साथ में दी गई तस्वीर पूरी तरह से धुंधली थी क्योंकि मज़ाक यह था कि वायु प्रदूषण के कारण उन्हें देखा नहीं जा सकता.”
पहली बार में यह मीम कुछ अटपटा सा संकेत करता दिखता है लेकिन यह दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण की ओर संकेत कर रहा है। इन दिनों प्रदूषण के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करने में चित्र और मीम ज्यादा सफल दिखते है।
अमिताव घोष की लिखी किताब, ‘द ग्रेट डिरेंजमेंट’ में प्रदूषण को धीमी हिंसा कहकर रेखांकित किया गया है।
मौसम के बदले मिजाज ने सोमवार को झारखंड के कई शहरों को कोहरे की चपेट में ले लिया। शाम ढलते ही घने कोहरे की चादर कुछ ऐसी पसरी कि बस पूछिए मत। प्रदूषण पर लिखी गई एक किताब है ‘द ग्रेट स्मॉग ऑफ इंडिया’। यह शब्द अक्सर पर्यावरण विषय पढ़ाने वाले शिक्षक अपने व्याख्यान के दौरान इस्तेमाल करते हैं ।
झारखंड में क्या है प्रदूषण का हाल
राज्य के कई अखबारों ने AQI पर अपनी रिपोर्ट और खबरें प्रकाशित की हैं। पिछले कुछ दिनों की रिपोर्ट पर नजर डालें उसमें झारखंड के शहरों की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्शाई गई है। हालांकि आंकड़े ऊपर नीचे होते रहते हैं।
पिछले दिनों AQI का आंकड़ा जमशेदपुर का 160, रांची का 130 और धनबाद का 105 दर्ज किया गया।
AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं
0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है।
#theopiniontoday #jharkhand #pollution #SheikhHasina #meme
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.