रांची : झारखंड
@The Opinion Today
एडी साइंटिफिक इंडेक्स के वर्ल्ड साइंटिस्ट एंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में एनआईटी जमशेदपुर के 110 प्राध्यापकों को स्थान मिला है। रैंकिंग में के प्राध्यापकों ने संस्थान निदेशक को पीछे छोड़ दिया है। एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक गौतम सूत्रधार को 8 वीं रैंक प्राप्त हुयी है। संस्थान के 6 और शिक्षक भी रैंकिंग में आगे हैं। वर्ल्ड साइंटिस्ट एंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में आईआईटी आईएसएम धनबाद के 236 प्राध्यापक शामिल है। वर्ल्ड साइंटिस्ट एंड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देश के सभी आईआईटी, एनआईटी, बीआईटी एवं शोध संस्थान शामिल किये गए हैं। रैंकिंग में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय को भी स्थान दिया गया है।
एडी साइंटिफिक इंडेक्स के तहत जारी इस रैंकिंग में विश्व के 6 लाख 85 हजार 706 वैज्ञानिकों , प्राध्यापकों , शिक्षकों , शोध छात्रों को जगह दी गयी है। रैंकिंग में भारत के 1 लाख 29 हजार 129 प्राध्यापकों , शिक्षकों , शोध छात्रों को स्थान मिला है।
रैंकिंग के लिए साइंटिफिक इंडेक्स, साइटेशन सहित शिक्षकों के पुरे प्रोफाइल को आधार बनाया गया है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #dscientificindex #AD_SCIENTIFIC_INDEX #NITjamshedpur #Highereducation #ADindex
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.