रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
पिता ने बिछाई बिसात, बेटा बना वर्ल्ड चैंपियन
एक डॉक्टर पिता ने अपने बेटे के लिए अच्छी खासी डॉक्टरी छोड़ दी। पिता बेटे के शतरंज के खेल में ऊंचाइयों पर देखना चाहता था। बेटे ने 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर न सिर्फ खुद को साबित किया बल्कि पिता के त्याग को भी सही ठहराया। बात हो रही है चेन्नई के रहने वाले गुकेश दोम्माराजू की जिन्होंने शतरंज की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत कर देश के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया है।
सिंगापुर में खेले गए मैच में चीन के ग्रैंड मास्टर डिंग लिझेन को हरा कर उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने के बाद शालीनता दिखाते हुए गुकेश ने कहा ”हम सब जानते हैं कि डिंग (लिझेन) कौन हैं- वह कई साल से शतरंज की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. मेरे लिए वह असली वर्ल्ड चैंपियन हैं”। फाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को खेला गया।
चैंपियनशिप अपने आप में ऐतिहासिक था क्योंकि 138 साल के इतिहास में ख़िताबी भिड़ंत में पहली बार जीत के लिए दो एशियाई खिलाड़ी आमने-सामने थे। मैच 14 राउंड तक चला 13वें दौर तक मुक़ाबला बराबरी पर चल रहा था। हर राउंड कई-कई घंटे तक का समय लगा । शतंरज प्रेमियों की दिलचस्पी खेल में बनी हुई थी और सांसे थमी हुई थी।
गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन हैं। इससे पहले नॉर्वे के मैगनस कार्लसन ने 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
शतरंज का अपना सफर अनौपचारिक तौर पर शुरू करने वाले गुकेश दोम्माराजू के घर में कोई शतरंज का जानकार नहीं था। पिता पिता डॉक्टर रजनीकांत ईएनटी सर्जन है।
मां डॉक्टर पद्माकुमारी मद्रास मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक। लेकिन पिता ने बेटे के अंदर छिपी एक बेहतरीन शतरंज खिलाड़ी की प्रतिभा को भांप लिया था।
गुकेश के पिता काम में व्यस्त रहते थे और गुकेश उनका बेसब्री से इंतज़ार करते थे। पिता ने बेटे को व्यस्त रखने के लिए स्कूल के बाद शतरंज की प्रैक्टिस के लिए क्लासेज में भेजना शुरू किया। चेस कोच ने जल्दी ही लड़के की प्रतिभा को पहचान लिया और उनके माता-पिता को उन्हें खास ट्रेनिंग दिलवाने के लिए प्रोत्साहित किया। शतरंज में अपने बेटे की दिलचस्पी को आगे बढ़ाने के लिए गुकेश के पिता ने अपना मेडिकल करियर ही छोड़ दिया। बेटे की जीत के बाद अपनी खुशी प्रकट करते हुए पिता ने कहा बेटा बेहद शरारती हैं। वो घर में वो हमें चकमा देता रहता है।
#theopiniontoday #jharkhand #Gukesh_Dommaraju #chess #grangmaster
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.