मैट्रिक परीक्षा में 17771 और इंटर परीक्षा में जिले के 11838 परीक्षार्थी होंगे शामिल

confrence

चतरा : झारखंड

@The Opinion Today

मैट्रिक परीक्षा के 48 वहीं इंटर की परीक्षा को लेकर 28 केंद्र बनाए गए।

झारखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक चलेंगी।झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। लंबे समय से छात्र और उनके अभिभावक इसका इंतजार कर रहे थे।
मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष जिले से 17771 और इंटरमीडिएट में 11838 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए चतरा जिला में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।
शुक्रवार को जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 10 वीं और इंटर परीक्षा 2025 के सफल संचालन से संबंधित बैठक की गई।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर जिला प्रशासन तैयार है।परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण में कदाचार करते परीक्षार्थी पकड़े गये, तो सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे। उप विकास आयुक्त ने केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने,परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने हेतु सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश भी दिया।

ज्ञात हो कि मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में जबकि इंटर परीक्षा द्वितीय पाली में आयोजित होगी।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

 


ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें


#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #Matric_Exam _2025 #Jharkhand_Board_Exam #JAC


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading