रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
NEET परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 24 लाख थी। परीक्षा में पास होने वालो की संख्या 13,16,268 थी। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद जारी संशोधित रिजल्ट के बाद 17 स्टूडेंट्स टॉप घोषित हुए जिन्हें 720 में से 720 नंबर प्राप्त हुआ था।
24 लाख परीक्षार्थियों में से कुछ के ही अपने सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ पाए। हर साल लाखों स्टूडेंट्स नीट परीक्षा में असफल होने के बाद मेडिकल फील्ड में जाने का अपना इरादा छोड़ देते हैं और फिर एक नई राह की खोज में निकलते हैं।
क्या आप जानते हैं ? मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) एग्जाम पास होना जरूरी नहीं। बिना नीट एग्जाम क्वालीफाई किए भी आप मेडिकल फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। अगर आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथ्स (PCB/PCM) विषयों के साथ 12वीं पास हैं तो आप बिना नीट एग्जाम पास किये भी मेडिकल से जुड़े कई कष्टोंमें अपना करियर बना सकते हैं।
फार्मेसी की पढ़ाई
फार्मेसी में दवा विज्ञान के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विषयों का अध्ययन किया जाता है। ड्रग सेफ्टी, रिसर्च, मेडिकल केमिस्ट्री,इंडस्ट्रियल फार्मेसी और कई अन्य का अध्ययन फार्मेसी कोर्स में होता है। जो फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं, वे 12वीं के बाद D.Pharm और B.Pharm कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।
इन्हें पूरा करने के बाद छात्रों के लिए करियर के कई अवसर हैं, सरकारी से लेकर निजी क्षेत्र तक या फिर खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं। उम्मीदवार केमिकल टेक्नीशियन, ड्रग इंस्पेक्टर, हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट आदि बनने के विकल्प को भी चुन सकते हैं।
बैचलर इन फिजियोथेरेपी
फिजियोथेरेपी नीट परीक्षा पास किये बिना भी किए जा सकने वाला चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र का संतोषजनक और लाभदायक करियर माना जाता है। बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी एक स्नातक कार्यक्रम है। इसे करने के बाद, उम्मीदवार के पास कई कॅरियर विकल्प होंगे जैसे कि स्वास्थ्य और फिटनेस क्लिनिक, विशेष स्कूल, औद्योगिक स्वास्थ्य के लिए उद्योग, फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में सेवा देना।
बीएससी एग्रीकल्चर साइंस
कृषि एक सदाबहार क्षेत्र है। पिछले कुछ वर्षों से नीट परीक्षा में असफल छात्रों के बीच कृषि स्नातक पाठ्यक्रम में शामिल होने का ट्रेंड देखा जा रहा है। कृषि क्षेत्र में तकनीक का बढ़ता दखल और शोध की बढ़ती संभावना ने इसे मेडिकल की तैयारी में लगे विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय बनाया है।
#theopiniontoday#NEET #pharmacy #physiotherapy #BSC_agriculture
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.