चतरा : झारखंड
@The Opinion Today
चर्चित टेरर फंडिंग मामले में एनआईए के गवाह भुवनेश्वन साव हत्या मामले से पर्दा उठ चुका है। चतरा पुलिस ने शनिवार को टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ़ विशुन साव ब्लाइंड मर्डर केस मामले का उद्भेदन करते हुए मर्डर मोटिव का खुलासा किया। जिले के एसपी विकास पांडे के नेतृत्व में गठित एसआईटी की स्पेशल टीम ने घटना के एक सप्ताह के भीतर मामले की तह तक जाते हुए हत्याकांड के मास्टरमाइंड सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार विशुन के गांव के ही रोहित साव ने हत्या की पूरी साजिश रची थी।
पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस मामले का उद्वेदन करते हुए न सिर्फ हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड रोहित साव को गिरफ्तार किया बल्कि उसके दो अन्य सहयोगियों राजू पासवान और दीपक कुमार उर्फ छोटू को भी गिरफ्तार कर लिया है। राजू पासवान और दीपक उर्फ छोटू सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास पांडे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि हत्या का मुख्य कारण आपसी विवाद था इसमें अभी तक किसी उग्रवादी संगठन की संलिप्तता का कोई एंगल नहीं मिला है।पुलिस अनुसंधान की भ्रमित करने के लिए अपराधियों ने नक्सली मोटिव का इस्तेमाल किया था। पुलिस टीम ने लकड़ी एवं लोहा का बना हुआ नकली दो नाली बंदूक दो पीस,करतूत रखने वाला दो पीस व अन्य, बांस का बेट लगा हुआ टांगी एक पीस स्मार्टफोन बरामद किया है।
एसआईटी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी एवं कर्मी
प्रभात रंजन बरवार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंडवा,प्रदीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया,उमेश राम पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी टंडवा,अनिल उरांव पुलिस निरीक्षक सिमरिया अंचल, प्रभात कुमार मिश्रा पिपरवार,मानव मयंक थाना प्रभारी पिपरवार, दिलेश्वर कुमार,प्रकाश कुमार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव एवं टंडवा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #chatra #NIA #Terror
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.