रांची : झारखंड
@The Opinion Today
दशहरी आम की मिठास दुनिया भर में मशहूर है। गर्मियों के मौसम में इस आम का इंतज़ार सभी को रहता है। हालाँकि अभी इस आम के बाज़ार में आने में थोड़ा वक़्त है लेकिन किसान और आम निर्यातक अभी से परेशान हैं। इसके पीछे है ट्रंप टैरिफ को लेकर छिपी चिंता। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फ़ीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ़ लगाया है। इसका असर आम निर्यात पर भी पड़ सकता है. किसान इसे लेकर अभी से चिंतित हैं ।
हालाँकि अभी इस टैरिफ़ पर 90 दिन की अस्थायी रोक लगी है।भारत साल 2007 से अमेरिका को हवाई मार्ग से आम का निर्यात कर रहा है। वर्ष 2024 में 3000-3200 मीट्रिक टन आम का निर्यात भारत से हुआ।
भारत के मलिहाबाद क्षेत्र के दशहरी आम को ज्योग्राफ़िकल इंडिकेटर (जीआई) टैग मिला है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #president of USA #Donald Trump #trump tariff
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.