रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
राज्य से 95% नक्सल समस्या हुई ख़त्म: डीजीपी झारखंड
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड पुलिस को राज्य में शेष रह गए नक्सलियों के सफाए के लिए टास्क दिया है। केंद्रीय मंत्रालय नेझारखंड पुलिस को इसके लिए कुछ सुझाव भी दिए हैं जिनमें है लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने वालों की पाचन करना एवं ऐसे लोगों के लिए डेडीकेटेड यूनिट का निर्माण करना।
65 नक्सली हैं फरार घोषित
झारखंड पुलिस ने 65 नक्सलियों को फरार घोषित कर रखा है। पुलिस मुख्यालय की अक्टूबर महीने की रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सभी नक्सली/उग्रवादी फरार चल रहे हैं और पुलिस ने इसपर इनाम घोषित किया हुआ है।
इधर राज्य के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने रविवार को चाईबासा में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि झारखंड को जल्द ही नक्सल मुक्त कर लिया जाएगा।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य से 95% नक्सलियों को खत्म कर लिया गया है और शेष बचे इलाकों को भी जल्द ही मुक्त कर लिया जाएगा। सुरक्षा बलों एवं प्रशासनिक इकाइयों के साथ हुई समीक्षा के बाद आवश्यक रणनीति तैयार की गई है।
पुलिस का मनोबल ऊंचा। ग्रामीण नक्सलियों को करेंगे गांव से दूर
डीजीपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी गई हैं इसलिए उनका मनोबल ऊंचा है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के एक ही स्थान पर पदस्थापन को लेकर भी समीक्षा की गई है, जिस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब राज्य के कई हिस्सों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि नक्सलियों का विरोध ग्रामीण स्वयं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसी स्थिति बनी है कि ग्रामीण स्वयं ही इन्हें इलाकों से दूर करेंगे।
#theopiniontoday #jharkhand #GoI #DGPJharkhand #jharkhand_police
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.