रांची : झारखंड
@The Opinion Today
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) 11 अप्रैल को अपने 9 साल पुरे कर लेगा। 2016 में UPI को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के अनुसार इसके माध्यम से भुगतान मार्च में 24.77 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। पिछले लगातार 11 महीनों से UPI लेनदेन 20 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
UPI एक मोबाइल भुगतान प्रणाली है जिसकी सहायता से प्रतिदिन अरबों रूपए के छोटे बड़े लेन देन संभव होते हैं। वर्तमान में देश में अब UPI के 35 करोड़ यूजर्स हैं और छोटी दुकानों सहित अन्य खरीददारी वाले केंद्रों पर 34 करोड़ QR कोड कार्यरत हैं। भारत की सीमाओं को पार करता हुआ UPI अब UAE, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस में काम करना शुरू कर चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी भी दुहरा चुके हैं कि UPI भारत के पेमेंट इकोसिस्टम की रीढ़ के रूप में खुद को मजबूत कर रहा है। बिजनेस, फिनटेक कंपनियां और नीति निर्माताओं को नवाचार को बढ़ावा देने, सुरक्षा बढ़ाने और वित्तीय सेवाओं को बढ़ाने के लिए इस विस्तार का रणनीतिक रूप से लाभ उठाना चाहिए। UPI का वैश्विक फैलाव लोन, इन्सुरेंस एवं इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म्स को जोड़ने के अलावा डेवलपमेंट मॉडल इनोवेशन का बड़ा उदाहरण साबित हो रहा है
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #UPI #NPCI #QR CODE
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.