चतरा : झारखंड
@The Opinion Today
इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शिशु वाटिका का भूमि पूजन।
इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं के तहत नए शिशु वाटिका खंड का भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन में मुख्य रूप से विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के माननीय संगठन मंत्री ख्याली राम उपस्थित हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री ख्याली राम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिशु वाटिका का विशेष महत्व है। विद्या भारती का उद्देश्य, बच्चों को भारतीय मूल्यों और संस्कृति के मुताबिक शिक्षित करना है। विद्या भारती के पाठ्यक्रमों में शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा पर जोर है। शिशु वाटिका तीन से पांच वर्ष के बच्चों का अध्ययन स्थान है।शिशुवाटिका एक विद्यालय होने के उपरांत एक शिशु शिक्षा पद्धति है । शिशु शिक्षा केवल मनोरंजन का विषय नहीं है और न ही औपचारिक शिक्षा का विषय है । यह संस्कार का क्षेत्र है, जीवन विकास की नींव है, सम्पूर्ण जीवन यात्रा का महत्वपूर्ण खण्ड है ।
विद्या भारती ने काफी सोच-विचार करके तीन से पांच वर्ष की आयु में बालक को किस प्रकार का वातावरण दें, उन्हें पाश्चात्य शिक्षण पद्धति के स्थान पर शुद्ध भारतीय पद्धति के अनुसार उनका विकास करने का पाठ्यक्रम निर्माण किया है ।
उन्होंने कहा कि शिशु वाटिका 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं हैं ।शिशु वाटिका इन सभी से सुसज्जित जिले का एकमात्र विद्यालय होगा। शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन का कार्य संपन्न करने के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक विद्यालय में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्राचार्य रमेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
भूमि पूजन का कार्य पुरोहित संतन पांडेय ने संपन्न करवाया। डॉoविजय अग्रवाल सपत्नीक भूमि पूजन का कार्य किया।
मौके पर प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह,सचिव संजय सिन्हा, कोषाध्यक्ष मुकेश साह ,सदस्य रंजीत अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य कैलाश प्रसाद,प्रभारी डॉo मुकुंद बिहारी एवं जयप्रकाश कुमार, राजेश कुमारकी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सचिन दुबे ने किया। कार्यकम का समापन आचार्य शिवनंदन शर्मा द्वारा शांति मंत्र के साथ किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य, दीदीजी, चतुर्थवर्गीय कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #Sishuvaatika
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.