रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
मिर्जापुर के बबलू पंडित और फिर Sector 36 में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले विक्रांत मैसी हमेशा सुर्खियों में रहते आए हैं। पिछले दिनों शुंभाकर मिश्रा के पॉडकास्ट में विक्रांत मैसी ने कहा था कि ‘मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं क्योंकि मेरे घर में हर धर्म का पर्व मनाया जाता है। इसके पीछे कारण ये है कि मेरी मां मीना सिख -हिंदू हैं तो वहीं मेरे पापा जॉली क्रिश्चियन हैं , जबकि मेरे छोटे भाई ने 17 साल की छोटी सी उम्र में इस्लाम अपना लिया था।’ इसके बाद तो जैसे भूचाल सा आ गया था । सब तरफ उनकी ही चर्चा थीं।
विक्रांत एक बार फिर से मीडिया में छाए हुए हैं।
आपको बता दें कि विक्रांत मैसी ने 1दिसंबर को सुबह सोशल मीडिया पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने एक्टिंग के अलविदा की बाती की । उन्होंने लिखा कि “पिछले कुछ साल और उससे आगे का समय अभूतपूर्व रहा है, जिसके लिए मैं हमेशा अपने फैंस का शुक्रगुजार रहूंगा लेकिन अब मैं जीवन में जब आगे बढ़ रहा हूं तो मुझे फील हो रहा है कि ये वक्त एक बार फिर से संभलने का है और एक पति, पिता और बेटे के रूप में घर वापस जाने का है।”
विक्रांत के करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर धरम वीर, बालिका वधू, कुबूल है जैसे शोज में काम से हुई। 2013 में फिल्म ‘लूटेरा’ में दिखे विक्रांत को इसके बाद ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग के चलते सब तरफ सराहा गया। विक्रांत ने फिर कामयाबी की ऐसी सीढ़ी चढ़ी कि वह इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में करके उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया।
जानकारी के लिए बताते चलें कि विक्रांत मैसी की 3 फिल्मेंअभी पाइपलाइन में हैं। वो यार जिगरी, TME और आंखों की गुस्ताखियां । लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया है।
37 की उम्र और 17 साल के करियर के बाद आखिर कोई क्यों रिटायरमेंट की सोचेगा जबकि जब वह करियर की पीक पर है। विक्रांत के निर्णय पर सबकी अपनी राय है कोई कह रहा है कि वह धमकियों से परेशान थे तो किसी का कहना है कि बॉलीवुड माफिया से वह तंग आकर उन्होंने यह फैसला किया । 1दिसंबर को इंस्टाग्राम पर विक्रांत के किए गए पोस्ट पर फिल्म निर्माता संजय गुप्ता और अभिनेत्री दिया मिर्जा के पोस्ट की भी सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है।फैन उनके पोस्ट पर अपना जवाब देते नहीं चूक रहे हैं।
हाल ही में रिलीज हुई द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत के अभिनय को काफी सराहना मिली। करियर के पीक पर उनका फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहना फैंस को ठीक नहीं लगा है।
#theopiniontoday #mumbai #VikrantMassey #विक्रांत_मेस्सी #bollywood
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.