रांची : झारखंड
@The Opinion Today
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड रॉकेट से केटी पेरी और 5 अन्य महिलाओं की पहली पूर्ण महिला अंतरिक्ष उड़ान के बाद पहली महिला अंतरिक्ष यात्री वेलेंटीना तेरेश्कोवा को दुनिया याद कर रहा है।
सोवियत संघ की एक फैक्ट्री मजदूर वेलेंटीना तेरेश्कोवा ने 26 वर्ष की उम्र में अंतरिक्ष यात्रा कर इतिहास रच दिया था ।
16 जून, 1963 को उन्होंने तीन दिन तक अंतरिक्ष में अकेले उड़ान भरी। सोवियत संघ के मास्लेनिकोवो गांव की कपड़ा और टायर फैक्ट्री में काम करने वाली 26 साल की वेलेंटीना तेरेश्कोवा के पिता पिता सोवियत आर्मी की तरफ से लड़ते हुए द्वितीय विश्व युद्ध के फिनिश शीत युद्ध में शहीद हो गए थे।
1960 के दशक में विश्व शीत युद्ध की चपेट में था. सोवियत संघ और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष में पहले जाने की होड़ लगी थी . 1961 में यूरी गागरिन के पहले इंसान के तौर पर अंतरिक्ष में जाने के बाद सोवियत संघ दबाव में था । इसी समय सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम ने महिलाओं को कॉस्मोनॉट बनाने की योजना बनाई.
वेलेंटीना तेरेश्कोवा का चयन 400 से ज्यादा आवेदकों को पीछे छोड़कर हुआ। यूरी गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में वेलेंटीना को प्रशिक्षित किया गया । एक साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद वह उड़ान को तैयार थीं . एक मजदूर वर्ग की लड़की, जिसके पिता युद्ध नायक थे, और “जनता की बेटी” के तमगे के साथ अनुशासन और दृढ़ संकल्प ने उनका नाम इतिहास में दर्ज कर दिया है।
ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #opinion news # वेलेंटीना तेरेश्कोवा #Valentina Tereshkova#woman in space
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.