रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
राज्य सरकार ने 5 साल में 11हजार नौकरियां दी: अनुराग ठाकुर
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि झारखंड को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है और इसे सवारने का भी काम भाजपा ही करेगी। रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान इंडिया गठबंधन की सरकार पर जमकर हमला बोला। महिला सुरक्षा, भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार और बांग्लादेशी घुसपैठ समेत तमाम बिंदुओं पर सांसद अनुराग ठाकुर ने सरकार को घेरने का काम किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन कल्याण पर फोकस करती है वही झारखंड की सरकार जिहाद कल्याण पर फोकस करती है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद के बदौलत झारखंड की डेमोग्राफी को चेंज किया जा रहा है और जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। सरकार के वायदे औंधे मुंह गिर गए हैं। जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। सरकार के संरक्षण में खान,खनिज और अनाज के साथ झारखंड की अस्मिता की लूट हो रही है। सरकार के किए वायदे को एक बार फिर से याद दिलाते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि 5 साल में सरकार ने मात्र 11 हजार नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने झारखंड में पेपर लीक नहीं बल्कि इंटरनेट बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इशारे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में मुस्लिम तुष्टिकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। हिमाचल और कर्नाटक जैसे कांग्रेस शासित राज्यों का जिक्र करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का आर्थिक मॉडल पूरी तरह से फेल हो गया है। हिमाचल प्रदेश में आर्थिक आपातकाल लग गया है। वहां के सरकारी कर्मियों को अब वेतन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है और सेवानिवृत कर्मियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी यही स्थिति बन गई है। सांसद ने कहा कि कुल मिलाकर कहा जाए तो ऐसा कोई बचा नहीं जिसको कांग्रेस ने ठगा नहीं।
#theopiniontoday #Jharkhand #election #2024#Sweep #electioncommissionJharkhand #voter awareness #VoteDeneChalo #sweepicon #firstphaseelectionjharkhand @ECI #anuragthakur @ianuragthakur @official.anuragthakur @Anurag_Singh_Thakur @anuragthakurlive
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.