रांची : झारखंड
@The Opinion Today
आने वाली है जैव क्रांति केंद्र सरकार की Bio E3 नीति क्या है जानिए।
2025 विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए ऊर्जा से भरपूर होगा।
बायोटेक्नॉलॉजी फॉर इकॉनमी, एनवायरनमेंट एंड एंप्लॉयमेंट’ यानि Bio E3 नीति लक्ष्य रिसर्च, नए बिज़नेस और इनोवेशन को बढ़ावा देना है। यह योजना पर्यावरण के अनुकूल विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
बायोई3 नीति न केवल जैव अर्थव्यवस्था के लिए एक नया प्रतिमान बनेगी, बल्कि विकसित भारत@2047 के लिए परिवर्तनकारी (गेम चेंजर) भी सिद्ध होगी”I
बायोई3 नीति को हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी थी। इस नीति का उद्देश्य भारत सरकार की राष्ट्रीय पहल जैसे ‘सकल शून्य (नेट ज़ीरो)’ कार्बन अर्थव्यवस्था और मिशन लाइफ (एलआईएफई-पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के साथ संरेखित ‘उच्च प्रदर्शन जैविक-विनिर्माण ( हाई परफॉरमेंस बायो-मैन्युफैक्चरिंग) को बढ़ावा देना’ है।
बायो ई-3 नीति की मुख्य विशेषताएं
- विषयगत क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास तथा उद्यमिता को नवाचार-संचालित समर्थन।
- जैव विनिर्माण एवं बायो-एआई हब तथा बायोफाउंड्री की स्थापना करके प्रौद्योगिकी विकास और व्यावसायीकरण ।
- हरित विकास के पुनरुत्पादन जैव अर्थव्यवस्था मॉडल को प्राथमिकता देने के साथ-साथ, भारत के कुशल कार्यबल के विस्तार की सुविधा प्रदान करना।
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #बायो ई-3 नीति #BioE3 #जैव_क्रांति #Bio_revolution #Biotechnology
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.