रांची : झारखंड
@ The Opinion Today
27 नंबर पुल है झारखंड का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज
लातेहार जिले में है झारखंड का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज। नाम है 27 नंबर पुल। लातेहार – चतरा मार्ग पर चंदवा और बालूमाथ के बीच बना है यह पुल। मुगलदाहा नदी के पास खड़े इस पुल को भारतीय रेलवे ने बनाया है जिसे राज्य के सबसे ऊँचे रेलवे ब्रिज का गौरव प्राप्त है। जमीन से 500 फीट ऊंचाई पर स्तिथ यह पल जितना आकर्षित करता है उतना ही इसके आस पास की प्राकृतिक छटा। हरी भरी पहाड़ियों के बीच शांत खड़ा यह पुल बरबस ही एक बार आते जाते यात्रियों को थोड़ी देर रुकने पर मजबूर कर देता है। इस ब्रिज की पहचान सेल्फी पॉइंट के रूप में भी है। हरे भरे पहाड़ों को चीरती हुयी माल गाड़ी जब इस पुल से है तब नज़ारा कुछ और ही बयां करता है। इस पुल की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई नागपुरी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है।
#theopiniontoday #jharkhand #Highest_Railway_bridge_in_jharkhand #Bridge_27 #27 नंबर पुल #latehar
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.