कांके : झारखंड
@theopiniontoday
मुरुड़ जजीरा महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुड़ नामक स्थान पर स्थित एक किला है। भारत के पश्चिमी तट पर समुद्र के बीच स्थित इस किले का निर्माण मलिक अंबर ने 1567 में कराया। यह किला समुद्र तल से 90 फीट ऊंचा है और इसकी नींव 20 फीट गहरी है। 22 एकड़ में फैले इस किले को कुल 22 वर्षों में निर्मित किया गया, जिसमें 22 सुरक्षा चौकियां थी। इस किले को छत्रपति शिवाजी, पेशवा बाजीराव, संभाजी महाराज एवं कान्होजी समेत कई योद्धाओं ने जीतने का प्रयास किया लेकिन सभी असफल रहे। जंजिरा किला पर्यटन के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह भारत के पश्चिमी तट का एक मात्र किला हैं, जो की कभी भी किसी ने जीता नही।
1977 के बाद से राम नाम के प्रत्याशी को मिली जीत
To know more about the Murud-Janjira Visit
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.