तोरपा विधानसभा: 12 प्रत्याशी मैदान में: जनता किसे देगी मौका…

jharkhand vidhansabha profile

रांची : झारखंड

@ The Opinion Today

खूंटी जिले का तोरपा विधानसभा में चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो चुकी है। नाम वापसी के बाद अब कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। 1 निर्दलीय प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है। विधायक कोचे मुंडा चौथी बार तोरपा सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए हैं। वहीं इंडिया गठबंधन ने झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया को प्रत्याशी बनाया है।

खूंटी जिले के तोरपा और खूंटी विधानसभा के दोनों सीट पर जेएमएम ने अपना प्रत्याशी उतारा है। इसे लेकर महागठबंधन के अन्य दलों में नाराजगी देखने को मिल रही है। कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता अपने बलबूते निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर लिया है। सभी प्रमुख प्रत्याशी क्षेत्र में अपनी अपनी फील्डिंग भी कर रहे हैं लेकिन अब देखना होगा की आखिर तोरपा विधानसभा में कौन बाजी मारेगा। हालांकि कई छोटे बड़े क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार भी तोरपा विधानसभा में अपना भाग्य आजमाने को तैयार हैं।

तोरपा से तीन बार भाजपा के विधायक कोचे मुंडा को जीत मिली है। उसके पहले झामुमो के पौलुस सुरीन दो बार विधानसभा पहुंच चुके है। लेकिन उनके जेल जाने के बाद इस बार उनकी पत्नी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में डटी हैं।

इस बार 12 प्रत्याशी मैदान में

  •  रिलन एमन होरो (अबुआ झारखंड पार्टी)
  •  कोचे मुण्डा (भारतीय जनता पार्टी)
  •  सुदीप गुड़िया (झारखंड मुक्ति मोर्चा)
  •  शिवराज बड़ाईक (निर्दलीय)
  •  समड़ोम गुड़िया (आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया)
  •  ब्रजेंद्र हेमरोम (निर्दलीय)
  •  सावित्री देवी (बहुजन समाज पार्टी)
  • अनिता सुरीन (निर्दलीय)
  •  विलसन भेंगरा (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा)
  •  कूलन पतरस आईन्द (झारखंड पार्टी)
  •  बिनोद कुमार बड़ाईक (निर्दलीय)
  •  पुनीत हेमरोम (निर्दलीय) शामिल हैं।

तोरपा का समीकरण

12 प्रत्याशियों के तोरपा विधानसभा में चुनाव में उतरने से चुनाव दिलचस्प बन गया है। हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा के कोचे मुंडा, इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया के बीच माना जा रहा है लेकिन कांग्रेस के निर्दलीय प्रत्याशी पुनीत हेमरोम के मैदान में होने से चुनावी संघर्ष दिलचस्प बन गया है। झामुमो और कांग्रेस खेमे के निर्दलीय प्रत्याशी के बीच मतों का बंटवारा होने की स्थिति में फिर एकबार भाजपा की झोली में तोरपा सीट जाने की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी से उनके एक खेमे के अपने कार्यकर्त्ता भी नाराज चल रहे हैं। कई प्रमुख कार्यकर्त्ता 2024 में अपने लिए तोरपा सीट से टिकट की आस लगाए बैठे थे लेकिन अंतिम क्षण में भाजपा ने अपने पुराने चेहरे पर ही दांव लगाया। क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर आम आवाम भी तोरपा सीट से नए चेहरे को अपना विधायक बनाने के मूड में है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भ्रष्टाचार, पेयजल संकट जैसे मुद्दों पर शहरी और ग्रामीण दोनों जनता असंतुष्टि जाहिर कर चुकी है। अब देखना होगा कि इस बार तोरपा विधानसभा क्षेत्र में पुराने चेहरे को ही जनता मौका देगी या नया विधायक चुनेगी।


Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from theopiniontoday.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading