रांची: झारखंड
एनडीए गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। चतरा विधानसभा (एस सी सुरक्षित) सीट पर इस बार गठबंधन की सहयोगी राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास ) चुनाव लड़ेगी। सीट शेयरिंग के इस फार्मूले के घोषणा के साथ ही चतरा जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। टिकट नहीं मिलने से भाजपाइयों में मायूसी देखी जा रही है ।आलाकमान के फैसले से सभी विस्मित हैं। हालांकि भाजपा गठबंधन धर्म निभाने की बात कह रही है।
इधर लोजपा ने भी फार्मूले के तहत चतरा विधानसभा की सीट मिलने को मूल्यों और सिद्धांतों का आधार बताया है । पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी ने कहा है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने के लिए काम कर रही है।
चतरा सीट लोजपा के खाते में क्यों गई?
एनडीए गठबंधन की मजबूत सहयोगी है लोजपा। बीजेपी किसी भी कीमत पर एससी सीटों कोई खतरा नहीं उठाना चाहती है। लोजपा के एनडीए फोल्डर में आने से दलील वोटरों में पॉजिटिव मैसेज भी जाएगा।
लोजपा को एक सीट देकर बीजेपी ने वोटों के बिखराव को भी रोका है। लोक सभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ तैयार किया गया दलित विरोधी होने के दुष्प्रचार ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया था।
MUST WATCH THE FULL VIDEO :: VIDEO LINK
पूरा वीडियो यहाँ देखें :: वीडियो लिंक
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.