रांची : झारखंड
@The Opinion Today
गुरुवार को रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में हुई आंधी – बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ . मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में 50 km की रफ़्तार से हवा चली. कई जिलों में ओलावृष्टि के कारण चने, मटर के साथ तिलहन और आम की फसलों को नुकसान पहुंचा है . खेतों में लगी लत्तर वाली फसलों को भरी नुकसान पहुंचा. बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से अधिकांश जिलों का तापमान सामान्य से नीचे चला गया लेकिन अब शनिवार से तापमान में मामूली वृद्धी देखि जा रही है . मौसम में अचानक बदलाव पश्चिमी विक्षोभ मध्य स्तरों पर पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में लगातार जारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में चार ऊपरी हवाओं के चक्रवाती प्रसार भी बने हुए हैं। शनिवार एवं रविवार को भी मौसम विभाग ने देश के उत्तर भारत के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी तूफानी हवाओं के साथ साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है . झारखण्ड में मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा और उत्तर भारत से आ रही हवा के कारण हुआ है।
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि अगले 48 घंटों में रांची, गुमला और सिमडेगा के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि यह न तो साइक्लोनिक है और न ही प्री-मॉनसून। इसलिए, जब-जब बादल बनेंगे, बारिश होगी। देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है।
मौसम की ज्यादा जानकारी के लिये नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें
#theopiniontoday #jharkhand_news #jharkhand_update #opinion_news #pre monsoon #cyclon #summer #Ranchi weather
Discover more from theopiniontoday.in
Subscribe to get the latest posts sent to your email.